MP के इस शहर में कूड़े से चलाई जाती हैं बसें, साफ-सफाई में सबसे आगे

Zee News Desk
Dec 17, 2024

आपने अपने आस-पास कूड़े का ढेर जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इसी कूड़े के ढेर से Buses चल सकती हैं.

ऐसा संभव है! मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में कूड़े से बसें चलाई जाती हैं.

इंदौर शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और कई सालों से भारत का सबसे क्लीनेस्ट सिटी के रूप में जाना जाता है.

इंदौर में कुल 8000+ सफाई मित्र रोज तीन बार शहर को साफ करते हैं. 800+ ट्रक्स रोज कूड़ा कलेक्ट करते हैं.

यहां हर रोज करीब 2000 टन वेस्ट कलेक्शन के वक्त ही अलग-अलग केटेगरी में बांट दिया जाता है.

फिर इस वेस्ट को एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट में भेजा जाता है.

इस प्लांट में बने सीएनजी गैसेस से सिटी की कई सारी बसें चलती है.

VIEW ALL

Read Next Story