संस्कृत में कटहल को क्या कहते हैं? जान के हो जाएंगे हैरान!

Zee News Desk
Jul 03, 2024

कटहल

कटहल से सब्जी, पकौड़ा और अचार के अलावा कई तरह के स्नैक्स बनाकर खाया जाता है.

पके हुए कटहल

वहीं कटहल के पके हुए फल को साधारण खाने के अलावा इससे शेक, स्मूदी, हलवा और बर्फी समेत कई तरह की रेसिपी भी बनाई जाती है.

स्वास्थ

कटहल में कई तरह के गुण होते जो स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

फल और सब्जी

कटहल को फल और सब्जी दोनों तरह से उपयोग में लाया जाता है.

जैकफ्रूट

कटहल को इंग्लिश में जैकफ्रूट कहते हैं, क्या आपको कटहल को संस्कृत में क्या कहा जाता है?

भाषा

संस्कृत भाषा के शब्द बेहद कठिन और आज के लोगों के लिए थोड़ा अटपटा भी हो सकता है.

रोजमर्रा जीवन में संस्कृत

आज भी बोल-चाल के कुछ ऐसे संस्कृत के शब्द हैं जो हम रोजमर्रा के जीवन में यूज करते हैं.

पनसम्

कटहल को संस्कृत में पनसम् कहा जाता है, कई लोग इसे पनसफलं भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story