70 सालों तक 'लोहे के फेफड़े' के सहारे जीता रहा यह इंसान, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Dec 02, 2024
आपने दुनिया में कई किस्म के रोगों और उनके उपचार की कहानियां पढ़ी होंगी और देखी होंगी.
जिसमें लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट आदि अंगों के ट्रांसप्लांट की के बारे में पढ़ा होगा.
लेकिन आज हम एक ऐसे इंसान की कहानी बता रहे हैं जो लोहे के फेफड़े का सहारे 70 साल तक जीवन जीता रहा.
अमेरिका के पॉल अलेक्जेंडर पहले आदमी है, जिन्हें लोहे के फेफड़े के साथ जीना पड़ रहा है. पॉल को 1952 में पोलियो की वजह से लकवा हो गया था.
गर्दन के नीचे पूरे हिस्से में लकवा मार गया. जिस कारण वह सांस लेने में भी असमर्थ हो गए.
जिस कारण डॉक्टरों ने गर्दन में एक छेद किया ताकि एक ट्यूब को व्यक्ति की श्वासनली के अंदर रखा जा सके.
फिर उन्हें अपनी बची हुई जिंदगी को डॉक्टर द्वारा लगाए गए लोहे के धातु से बने सिलेंडर के सहारे बितानी पड़ी.
इसी सिलेंडर में रहते हुए पॉल ने 78 वर्ष तक जिंदगी में संघर्ष किया और मार्च 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है.