'ये मगरमच्छ के आंसू मत बहाओ', आखिर क्यों इस जीव के आंसू को मानते हैं झूठा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Oct 22, 2024

हम अक्सर बचपन से ही मगरमच्छ और घडियाल के आंसुओं के मुहावरे सुनते आ रहे हैं.

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मगरमच्छ और घड़ियाल के आंसू को दिखावटी क्यों माना जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह.

मगरमच्छ के आंसू को झूठा माना जाता है क्योंकि ये बिना किसी भावना के भी आंसू बहाते हैं.

मगरमच्छ खाना खाते समय भी आंसू बहाते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि खाना खाते समय उनके टियर ग्लैंड में खिंचाव होता है.

मगरमच्छ के आंसू लुब्रिकेंट का काम करते हैं, जब वो लंबे समय तक पानी से बाहर रहते हैं.

मगरमच्छ के आंसू मिनरल्स और प्रोटीन से भरे होते हैं, इसलिए मक्खियां इन्हें पीती हैं.

इसी वजह से दिखावे के लिए रोना या दुखी होने का पाखंड करने पर 'मगरमच्छ के आंसू' मुहावरे का इस्तेमाल किया है.

VIEW ALL

Read Next Story