हवाई जहाज के इंजन में क्यों लगे होते हैं छोट-छोटे पंखे? जान लीजिए ये होता है कारण

Zee News Desk
Sep 26, 2024

आपने कभी ना कभी हवाई जहाज को करीब से जरूर देखा होगा, क्या कभी आफने नोटिस किया है कि जहाज के इंसन के पास छोटे पंखे लगे होते हैं.

क्या आपने कभी जानने का प्रयास किया है कि ये छोटे पंखे क्यों लगे होते है.

ये छोटे पंखे कमर्शियल फ्लाइट के इंजन के पास लगाए जाते है. इन पंखो को नैकेले चाइन्स या नैकेले स्ट्रेक्स का नाम दिया गया है.

ये डेल्टा आकार में होती है जो हवा की गति को रोकती है.

ये टेकऑफ के दौरान हवा के गति को रोक देते है.

जब विमान हवा में होते है तो ये पंखे हवा के दबाव को कम करते है.

जिससे जहाज सही से उड़ सके और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके.

इस तरह से आप अब अगर हवाई जहाज के करीब जाएं तो इन छोटे पंखो पर जरूर नजर डालें.

VIEW ALL

Read Next Story