भारत के इन 5 शहरों में नहीं हैं प्रदूषण का नामोनिशान, साफ हवा में चैन की सास लेते हैं यहां के लोग

Zee News Desk
Nov 06, 2024

दिल्ली में AQI 400 के पार पहुंच गया है. इस वक्त राजधानी के लोग प्रदुषण की गहरी मार झेल रहे हैं.

ऐसे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश के सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट जारी की है.

रामनाथपुरम

तमिलनाडु के रामनाथपुरम शहर की हवा सबसे साफ बताई गई है. यहां AQI करीब 28 है.

शिलॉन्ग

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग का AQI 32 है. शिलॉन्ग कि साफ और ताजी हवा के पीछे का राज यहां कि हरियाली है.

नलबाड़ी

भारत की तीसरा सबसे साफ हवा वाला शहर असम का नलबाड़ी कस्बा है, जहां की हवा का AQI 34 है.

मदिकेरी

चौथा नंबर पर आता है कर्नाटक का मदिकेरी शहर. यहां की हवा का AQI 35 है, जो कि दिल्ली से कई गुना बेहतर है.

नयागढ़

टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी शहर आता है ओडिशा का नयागढ़ है, यहां की हवा का AQI 37 दर्ज किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story