मिलिए इन संतों से, जिन्होंनें IIT और लाखों का पैकेज छोड़ ले लिया संन्यास

Zee News Desk
Jul 08, 2024

ये हैं वो संत जिन्होंने IIT से ग्रेजुएशन, एमबीए और विदेशी डिग्री हासिल कर के संन्यास ग्रहण कर लिया.

संदीप कुमार भट्ट

संदीप ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. महज 28 साल की उम्र में उन्होंने अपना नाम सुंदर गोपालदास रख के संत बन गए.

अविरल जैन

अविरल ने IIT बीएचयू से पढ़ाई की और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी भी की.

संकेत पारेख

संकेत ने IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इंजीनियरिंग छोड़ के वो जैन साधु बन गए.

रासनाथ दास

कृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले रासनाथ भी IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

गौरांग दास

गौरांग दास ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद वे इस्कॉन से जुड़ गए.

अमोघ लीला

अमोघ लीला भी इस्कॉन से जुड़े हुए हैं. इनका असली नाम आशीष अरोरा है.

आचार्य प्रशांत

इन्होनें IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है. आचार्य इस समय गीता के 17 रूपों और उपनिषदों के 60 रूपों के बारे में पढ़ाते हैं.

मनन एमजे

मनन IIT कानपूर और कैलिफोर्निया के स्टूडेंट रहें हैं. ये रामकृष्ण सम्प्रदाय के भिक्षु हैं.

VIEW ALL

Read Next Story