ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मसाले, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Aug 20, 2024

केसर

केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है. शुद्ध ईरानी केसर की कीमत करीब 9 डॉलर प्रति ग्राम है.

पसिला डे ओक्साका चिली

यह भी दुनिया के सबसे महंगे मसालों से एक है. इसकी कीमत करीब 16 डॉलर प्रति पाउंड है.

हरी इलायची

हरी इलायची भी उन मसालों में से एक है, जो काफी महंगी है. इसकी कीमत करीब 30 डॉलर प्रति पाउंड है.

स्वर्ग के अनाज

एलीगेटर, गिनी या मेलेगुएटा के नाम से प्रसिद्ध स्वर्ग के अनाज की कीमत करीब 31 अमेरिकी डॉलर प्रति पाउंड है.

काफिर नींबू पत्ते

काफिर लाइम की पत्तियां भी काफी महंगी है. इसकी कीमत लगभग 35 डॉलर प्रति पाउंड है.

काला जीरा

अधिक मीठा, अधिक खट्टे स्वाद वाला काला जीरा दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है. इसकी कीमत 30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस यानी 28.35 ग्राम है.

लंबी काली मिर्च

लंबी काली मिर्च भी सबसे महंगे मसालों की लिस्ट में शामिल है. इसे पिपली के नाम से भी जाना जाता है. इसकी कीमत करीब 5 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस है.

VIEW ALL

Read Next Story