देश का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, जहां जाने से कांप जाती है रूह

Zee News Desk
Aug 05, 2024

Most Hunted railway station In india

क्या आप देश ने सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. 

आपने कई भूत बंगले के बारे में सुना होगा पर क्या आप भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम जानते हैं.   

बेगुंकोदर रेलवे स्टेशन 

बंगाल में बेगुंकोदर नाम का एक रेलवे स्टेशन है जो 42 सालों से बंद रहता है, कहा जाता है यहां आत्माओं का वास है. 

नैनी जंक्शन

उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज के पास नैनी जंक्शन नैनी जेल के लिए भी जाना जाता है, यहां पर कई लोगों की मौत हुई थी.

नैनी जेल के बारे में लोग बताते हैं की यहां कई आत्माओं का वास रहता है, साथ ही यहां रोने की आवाज भी आती हैं. 

मुलुंड रेलवे स्टेशन 

मुंबई मुलुंड रेलवे स्टेशन भी सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन में से एक है, कहा जाता है यहां पर रोने की आवाजें आती हैं. 

चित्तूर  रेलवे स्टेशन 

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद यहां कई लोगों का मानना है कि यहां आत्मा का वास है. 

VIEW ALL

Read Next Story