इस साल भारत से टूटकर अलग हुआ था ये देश, कम ही लोगों को पता होगा
Zee News Desk
Jan 03, 2025
समय-समय पर भारत का कई बार बंटवारा हो चुका है नहीं तो आज भारत की सीमा अफगानिस्तान तक फैली होती.
भारत पाकिस्तान के बंटवारे की चर्चा तो हर कोई करता है लेकिन 1937 में भारत से अलग होकर म्यांमार एक नया देश बना जिसके बारे में कम ही लोगों को ही पता होता है.
भारत 1947 तक अंग्रेजों का राज था. अंग्रेजों ने न केवल भारत को लूटा बल्कि भारत के बंटवारे में भी मुख्य भूमिका निभाई.
सर 1937 में अंग्रेजों ने भारत का बंटवारा कर म्यांमार को अलग कर दिया था. इसके बाद में म्यांमार कभी भारत का हिस्सा नहीं बन पाया.
भारत से म्यांमार का बंटवारा साइमन कमीशन की सिफारिश के आधार पर किया गया था.
म्यांमार भारत से अलग होने के बाद भी ब्रिटिश कॉलोनी बना रहा इसे 1948 में आजादी मिली.
Disclaime
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.