भारत नहीं इस देश के लोग होते हैं सबसे ज्यादा आलसी, सोने के मामले में हैं सबसे आगे

Zee News Desk
Sep 18, 2024

सोना आखिर किसे पसंद नहीं होता है, सबको ही आराम पसंद होता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के लोग कितने घंटे सोते हैं.

यकीनन आपको इसका जवाब नहीं मालूम होगा लेकिन पता चलते ही आप चौंक जरुर जाएंगे.

रात में भारत के लोग कितने घंटे की नींद लेते इसका बड़ा ही रोचक डाटा सामने आया है.

WHO, OECD, और अन्य शोध के आधार पर ये रिपोर्ट जारी की गई है.

डाटा के मुताबिक भारत के लोग रात के समय औसतन 7.1 घंटे की नींद लेते हैं.

रात में सबसे अधिक नींद लेने में मामले में नीदरलैंड सबसे आगे है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीदरलैंड की जनता रात में औसतन 8.1 घंटे की नींद लेती है.

चीन में भी भारत की तरह ही लोग औसतन लगभग 7.1 घंटे की नींद लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story