Titanic को खोजने गया Ocean Gate खुद बन गया मलबा, इस खास तकनीक से खुला डूबने का रहस्य!

Zee News Desk
Sep 27, 2024

पिछले साल Titanic की खोज करने गए सबमरीन को लेकर नया खुलासा सामने आया है जिसमें उसके CEO की मौत हो गई थी.

यह सबमरीन Titanic के मलबों की खोज करने समुद्र में उतरी थी जो अब खुद समुद्र में समा चुकी है.

इस सबमरीन को बनाने में कार्बन फाइबर और टाइटेनियम कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया था जो इसे बहुत सुरक्षित बनाता था.

टाइटन के डूबने ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं जैसे की मिशन पर जाने से पहले कितनी बारिकी से इसका परीक्षण किया गया था.

साथ ही ये सवाल भी जन्म लेने लगे हैं कि क्या समुद्र की यात्रा के लिए इतनी गहराई तक जाना वह भी बिना किसी परीक्षण के कितना सही फैसला था.

लेकिन क्या आपको पता है कि Oceangate का मलबा कब और किसने खोजा था.

इस पनडुब्बी का मलबा पेलाजिक रिसर्च सर्विसेज के ओडीसियस 6k ROV द्वारा खोजा गया था.

मलबा टाइटैनिक के मलबे से लगभग 1600 फीट की दूरी पर पाया गया था.

नासा इस बात से असहमत था कि ओशनगेट इस जोखिम भरे प्रोजेक्ट में एजेंसी को किस तरह बुलाना चाहता था.

VIEW ALL

Read Next Story