दुनिया की ऐसी जगहें जहां नहीं डूबता सूरज, नहीं होती रात

Jul 01, 2024

दुनिया में हर रोज सूर्योदय होता है और शाम के समय सूर्य अस्त होता है.

लेकिन दुनिया में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां महीनों तक सूर्य अस्त नहीं होता है.

इन जगहों पर रात में भी दिन ही रहता है.

नार्वे

नार्वे ऐसा देश है, जहां मई से लेकर जुलाई के आखिर तक सूरज डूबता ही नहीं है. कहा जाता है कि नॉर्वे में केवल 40 मिनट के लिए रात होती है.

नुनावत, कनाडा

नुनावत ऐसी जगह है, जहां कई दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. यहां की जनसंख्या केवल 3 हजार के आसपास है. यहां साल के 60 दिन सूरज नहीं डूबता है. वहीं सर्दियों में 30 दिन सूरज उगता ही नहीं है.

स्वीडन

स्वीडन यूरोप का ऐसा देश जहां मई से अगस्त तक लगभग 12 बजे सूरज डूबता है और सुबह 4:30 बजे ही सूरज उग जाता है. यहां 6 महीने तक हमेशा सुबह होती है.

आइसलैंड

उत्तरी यूरोप के अटलांटिक महासागर में बसा आइसलैंड को द्वीप देश कहा जाता है. यहां के बारे में बताया जाता है कि यहां कभी सूरज जल्दी नहीं डूबता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story