अमेरिका नहीं बल्कि इस देश की करेंसी है सबसे ज्यादा मजबूत, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Dec 20, 2024

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उसके करेंसी से मजबूत बनती है.`

संयुक्त राष्ट्र संघ ने अभी तक 180 देशों की करेंसी को पूरी तरह से मान्यता दी है.

आप अगर किसी से भी पूछें तो सबसे मजबूत करेंसी वो अमेरिका को ही बोलेगा.

हालांकि, ऐसा कदापि नहीं है अमेरिका की डॉलर इतनी मजबूत नहीं है.

फोर्ब्स 2024 के रिपोर्ट कि माने तो दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैत की दिनार है.

इस देश की करेंसी की मजबूती का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है कुवैत दिनार की कीमत 3.24 रूपए अमेरकी डॉलर है.

अगर भारतीय रूपए से कुवैत के दिनार की तुलना करें तो, 1 दिनार के लिए 275 भारतीय रूपए की जरूरत पड़ेगी.

बात करें अगर अमेरकी डालर की तो 1 डॉलर में 85 भारतीय रूपए आती है.

VIEW ALL

Read Next Story