शादी में पीली साड़ी की ये है खास वजह

Zee News Desk
Jul 30, 2024

हिंदू रीति रिवाज

हिंदू रीति रिवाजों में पीले रंग को अलग ही मान्यता दी गई है

पीला रंग

अक्सर लोगों ने देखा होगा कि हिंदुओं में किसी शुभ काम को करने के लिए पीला रंग इस्तमाल किया जाता है और महिलाएं भी शादियों में अक्सर पीले रंग की साड़ी ही पहनती हैं.

विशेष महत्व

दरअसल, हिंदू रिवाजों में शुभ काम करने में पीली सारी पहनने के विशेष महत्व है

शुभ रंग

पीला रंग हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है, शादी एक नई जिंदगी की शुरुआत है, इसलिए पीला रंग शादियों में पहनना शुभ मानते हैं

सूर्यदेव का प्रतीक

पीला रंग सूर्यदेव का प्रतीक माना जाता है और सूर्य को ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है

वैवाहिक जीवन

शादी में पीला रंग पहनना सुख, समृद्धि, सौभाग्य और सफल वैवाहिक जीवन की शुरुआत मानी जाती है.

हल्दी के रस्म

हिंदू धर्म में हल्दी के रस्म में भी पीला रंग पहना जाता है जिससे शादी के बंधन में बंध रहे नए जोड़ो को जीवन में उर्जा और शक्ति मिले

कुंडली स्थिति

माना जाता है पीला रंग पहनने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और किसी की बुरी नजर नहीं लगती

पॉजिटिविटी का रंग

पीला रंग खुशी, ऊर्जा और पॉजिटिविटी का रंग है जो जिन्दगी में खुशहाली लाता है.

VIEW ALL

Read Next Story