कैसे हुआ था शाहजहां और मुमताज का निकाह, जिसकी याद में बनवाया ताजमहल

Zee News Desk
Jul 01, 2024

मुमताज मीना बाजार में कीमती पत्थर और रेशम के कपड़े बेच रही थी. उस समय मुमताज का नाम अर्जुमंद था.

शाहजहां ने मुमताज को मीना बाजार में ही पसंद कर लिया और अपने दिल की बात उन तक पहुंचाई.

बताया जाता है कि शाहजहां और मुमताज की मंगनी 1607 में हुई और निकाह 1612 में हुआ.

शादी होने में 5 साल के अंतराल के बीच शाहजहां ने 1610 में शहजादी कंधारी बेगम से शादी कर ली थी.

शाहजहां और मुमताज 19 साल तक साथ रहे. इसके बाद मुमताज की मृत्यु हो गई.

शाहजहां के 14वें बच्चे को जन्म देते हुए मुमताज की मृत्यु हुई थी.

मुमताज की याद में ही शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story