आगरा ही नहीं मध्य प्रदेश में भी है ताजमहल, क्या इसे ही देखकर शाहजहां ने लिया था ताज बनवाने का फैसला?

Zee News Desk
Jul 02, 2024

नकली ताजमहल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में काला ताजमहल है, जिसे नकली ताजमहल भी कहा जाता है.

आगरा का ताज महल संगमरमर से बना है, जबकि एमपी का ताजमहल को आधे काले पत्थर, चुने और गुंबद ईंट से बनाया गया है.

शाहजहां

कहा जाता है कि काले ताज महल को शाहजहां ने भी देखा था.

आगरा ताज महल

बताया जाता है कि काले ताज महल को देखकर ही शाहजहां ने आगरा में ताजमहल बनवाने का फैसला लिया था.

मकबरा

एमपी के इस काले ताजमहल में अब्दुल रहीम खानखाना के बड़े बेटे शाहनवाज खान का मकबरा बना हुआ है.

निर्माण

काले ताजमहल का निर्माण वर्ष 1622 से 1623 के बीच में करवाया गया था.

मीनार

काले ताजमहल की मीनार भी आगे के ताज महल की तरह ही हैं. दोनों में मुख्य अंतर काले पत्थर और संगमरमर का है.

VIEW ALL

Read Next Story