बस एक बटन दबाया....20 डालर का खर्च और निकल जाएंगी सांसे!
Zee News Desk
Jul 19, 2024
Switzerland
हैप्पीनेस इंडेक्स में स्विजरलैंड दुनिया के 143 देशों में 9वें नंबर पर आता है.
स्विट्जरलैंड में अपने पसंद की मौत के लिए एक पोर्टेबल सुसाइड पोड बनकर तैयार हो रहा है.
सार्को कैप्सूल (Sarco Capsule)
इस सुसाइड पोड का नाम सार्को कैपसूल रखा गया है. यह एक यूथेनेसिया (इच्छा मृत्यु) डिवाइस है.
कैसे करता है काम?
यह पोड ऑक्सिजन को नाइट्रोजन से बदल देता है, जिससे इसमें लेटने वाले की हाइपोक्सिया यानि शरीर में ऑक्सिजन की कमी से मौत हो जाती है.
कितना आता है खर्च?
इसका एक बार के इस्तेमाल का पूरा खर्च लगभग 20 डॉलर (यानि करीब 1670 रुपये) आता है. इस डिवाइस की जानकारी पहली बार 2019 में दी गई थी.
कहां से आया सार्को नाम?
इस डिवाइस का 'सार्को कैप्सूल' नाम ग्रीक के सारकोफेगस से आया है. यह एक तरह का ताबूत होता था.
सारकोफैगस (Sarcofacus)
इस ताबूत को ज्यादातर जमीन के ऊपर ही पत्थरों से बनाया जाता था.
Disclaimer
जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.