सिनेमा हाल में क्यों मिलते हैं पॉपकॉर्न? कम ही लोगों को पता होगा कारण
Zee News Desk
Dec 30, 2024
अगर आप सिनेमा में हॉल फिल्में देखने जाते हैं तो आपने पॉपकॉर्न जरूर खाया होगा.
पॉपकॉर्न बहुत लोगों को पसंदीदा तो होता ही है और खाने में बहुत स्वादिष्ट और फायदेमंद भी होता है.
तो चलिए जानते हैं पॉपकॉर्न के इतिहास के और सिनेमा हॉल में इसकी लोकप्रियता का कारण
दरअसल सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न की पहुंचने की पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. 1920 में अमेरिका में पॉपकॉर्न लोगों के बीच काफी लोकप्रिय स्नैक बन गया था.
इसी बीच इंडोर एग्जिबिशन स्पेस की वजह से लोगों ने थिएटर में फिल्में देखना कम कर दिया था.
जिससे थिएटर मालिकों को नुकसान होने लगा था. उसके लिए उन्होंने नई तरकीब निकाली और उन्होंने सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न की बिक्री शुरू की.
जो कि सस्ता, कम खर्चे वाला और स्वादिष्ट भी होता है. इससे सिनेमा हॉल गंदा भी नहीं होता.
यह लोगों को बहुत पसंद आया और यह प्रचलन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया और तब से लेकर आज तक लोग सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.