डायनासोर के भी बुजुर्ग हैं ये 10 जानवर, 600 मिलियन सालों से धरती को बना रखा है आशियाना

Zee News Desk
Jan 06, 2025

स्टर्जन

समुद्र में रहने वाले ये विशालकाय जीव 200 मिलियन वर्षों से धरती पर मौजूद हैं.

स्पंज

इन्हें समुद्री फिल्टर के नाम से भी जाता है और यह करीब 600 मिलियन साल पुराने जीव हैं.

अर्चिन

यह समुद्र तल पर रहने वाले कठोर कवच वाले जीव हैं जिनकी उम्र लगभग 450 मिलियन है.

नॉटिलस

गहरे समुद्र में अपनी जीवन गुजारने वाले यह जीव करीब 500 मिलियन वर्ष पुराने हैं.

लैम्प्रे

यह मछली काफी हद तक ईल जैसी दिखती है जिसकी उम्र 360 मिलियन साल पहुंच चुकी है.

जेलीफिश

सुंदर दिखने वाली यह समुद्री जीव धरती पर पिछले 500 मिलियन साल से रह रही है.

राजकर्कट

यह एक तरह के केकड़े होते हैं जो धरती पर करीब 450 मिलियन साल से निवास कर रहे हैं.

मगरमच्छ

पानी की गहराई में शांत रहकर शिकार करने वाला जीव करीब 250 मिलियन साल पुराना है.

क्रिनोइड

इन्हें समुद्री लिली के नाम से भी जाना जाता है और यह 480 मिलियन वर्ष पुराने हैं .

सीउलैकैंथ

इसे एक समय में विलुप्त मान लिया गया था लेकिन यह जीव भी 400 मिलियन साल से धरती पर है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story