कभी IIT से की थी पढ़ाई, करोड़ो का पैकेज छोड़कर बन गए संन्यासी ये 5 लोग
Zee News Desk
Dec 11, 2024
कहते हैं न आपके के पास कितना भी पैसा हो जाए लेकिन अगर आपका मन आधात्मय में लग जाए तो वो सारी चीजें आपके लिए व्यर्थ ही हैं.
बहुत सारे लोग अपनी करोड़ो की दौलत छोड़ जीवन से संन्यास लेते हैं.
क्या आपको पता अपने देश के इन प्रसिद्ध संन्यासियों के बारे में पता है जिन्होंने IIT करने के बाद संन्यास ग्रहण कर लिया.
अगर आपको नहीं पता तो आइए जानते हैं
स्वामी मुकुंदानंद (Swami Mukundananda)
कृपालुजी योग प्रणाली के संस्थापक स्वामी मुकुंदानंद ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाई की है.
आचार्य प्रशांत (Acharya Prashant)
आपने कहीं न कहीं आचार्य प्रशांत को जरूर देखा या सुना होगा. यह एक लेखक और शिक्षक हैं. यह गीता पर अपने प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. इन्होनें आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है.
राधेश्याम दास (Radheshyam Das)
राधेश्याम दास अपने प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं. ये पुणे इस्कान के अध्यक्ष भी हैं. इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एमटेक किया है.
रसनाथ दास ((Rasanath Das)
आईआईटी बॉम्बे से शिक्षा ग्रहण करने वाले रसनाथ दास कृष्ण भक्ति में डूब गए. जिसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट छोड़ संन्यास ले लिया.
गौरांग दास प्रभु (Gaurang Das Prabhu)
इस्कान गवर्निग बॉडी के सदस्य गौरांग दास प्रभु ने आईआईटी बाम्बे के से स्नातक किया है. उन्होनें कृष्ण भक्ति मूवमेंट के लिए संन्यास ले लिया.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.