ये हैं दुनिया के 6 सबसे खूबसरत पक्षी, देखने के बाद निहारते रहने का करेगा मन

Zee News Desk
Nov 28, 2024

दुनिया विविधताओं से भरी है, यहां करोड़ो तरह के जीव-जंतु पाए जाते है.

दुनिया भर में पक्षियों की तकरीबन 10 हजार प्रजातियां पाई जाती है. तो आइए जानते हैं की दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी कौन से हैं.

यह पक्षी तेज चोंच और फुर्तीले पंखो के लिए जाना जाता हैं, यह किसी चमकती हुई मूर्ति की तरह दिखना हैं जो कि दिखने में बहुत खूबसूरत लगता हैं.

मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलो में पाया जाने वाला यह पक्षी दिखने में बहुत खूबसूरत होता है. जिसकी रंगीन चोंच इसे और खूबसूरत बनाती है.

राजहंस (Flamingo)

लंबे पैरो और झुकी हुई गर्दन वाले इस पक्षी को भारत में राजहंस के नाम से जाना जाता है. जो अपने गुलाबी रंग के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है.

मैकॉ (Macaw)

दक्षिण अमेरिका के जंगलो में पाया जाना वाला यह पक्षी दिखने में बहुत खूबसूरत होता है. यह एक तोते की प्रजाति है. जो काफी समझदार होता है.

मोर (Indian Peacock)

मोर को आप सबने कहीं न कहीं जरूर देखा होगा. मोर अपने सुंदर पंखो के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मोर को भी दुनिया के सबसे सुंदर पक्षियों में गिना जाता है.

मंदारिन डक (Mandarin Duck)

जब भी दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों की बात होती है तो उसमें मंदारिन डक नाम भी नाम लिया जाता है. यह पक्षी एशिया में पाया जाता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story