धरती की 16 फीसदी जमीन का मालिक है ये शख्स, कहलाता है दुनिया का सबसे बड़ा लाट साहब

Zee News Desk
Dec 13, 2024

आज हम ऐसे फैमली की बात करेंगे जो दुनिया में सबसे अधिक जमीनो का मालिक है

इनके जमीन में बड़े बड़े जंगल, रिहायशी कालोनिया, बड़े बड़े समुद्री तट आते हैं जो करोड़ो के हैं

एक जमाना था जब पूरी दुनिया इस परीवार के सामने सर झुकाती थी

ये एक शाही परिवार है कई देश आज भी इन्हें अपना राजा मानते हैं

इन जमीनो के मालीक ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और ब्रिटिश रायल फैमली है

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के मौत के बाद किंग चार्ल्स तृतीय दुनिया के सबसे अधिक जमीनों के मालिक हैं

ब्रिटिश शाही परिवार के पास सीधे तौर पर अपनी निजी संपत्ती और दो रॉयल डचियों के माध्यम से 250,000 एकड़ भूमि है

VIEW ALL

Read Next Story