ये हैं दुनिया की 10 सबसे दमदार स्पेस एजेंसी, जानें इस लिस्ट में किसका है बोलबाला?

Zee News Desk
Oct 21, 2024

NASA

अपोलो, स्पेस शटल, मंगल रोवर, हबल टेलीस्कोप और मंगल मिशनों के लिए जानी जाती है.

ISR0

पहले प्रयास में मंगल पर पहुंच कर ISRO ने सभी स्पेस एजेंसी को पीछे छोड़ दिया था.

CNSA

तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन, E चंद्र मिशन, मंगल ग्रह पर होने वाले रिसर्च के लिए मशहूर है चीनी स्पेस एजेंसी.

Roscosmos

1961 में यूरी गागरिन को अंतरिक्ष में भेजना और चंद्रमा पर अपने अभियानों के लिए जानी जाती है.

ESA

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने नासा और रशिया के साथ मिलकर मार्स एक्सप्रेस जैसे ऐतिहासिक मिशन को सफल बनाया है.

JAXA

जापान ने H-II व्हीकल को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है जिससे भविष्य में चंद्रमा पर होने वाले मिशन में मदद मिलेगी.

CNES

यह स्पेस एजेंसी Communication और ISS मिशन सहित सहयोग के लिए तकनीक प्रदान करता है.

DLR

जर्मन एयरोस्पेस सेंटर अंतरिक्ष में जाने वाले विमानों के लिए तकनीक साझा करता है.

ASI

Italian स्पेस एजेंसी भविष्य में होने वाले अंतरिक्ष कार्यक्रमों में तेजी से भाग ले रही है.

SpaceX

फॉल्कन 9 और फॉल्कन हैवी रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में नई क्रांति को जन्म दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story