ये हैं भारत की 5 सबसे लंबी सड़कें, चलते-चलते कर लेंगे पूरे देश का सफर

Zee News Desk
Oct 18, 2024

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया है.

पूरे देश में नेशनल हाईवे का नेटवर्क 1,46,145 किलोमीटर तक फैल चुका है.

आइए जानते हैं कि देश की सबसे लंबी 5 सड़कें कौन सी हैं.

NH 44

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाने वाले इस हाईवे की लंबाई 3,745 किलोमीटर है.

NH 27

गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर असम के सिलचर में समाप्त होने वाला ये हाईवे 3,507 किलोमीटर लंबा है.

NH 48

2,807 किलोमीटर लंबा यह हाईवे दिल्ली से शुरु होकर चेन्नई तक जाता है.

NH 52

पंजाब के संगरूर से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के इब्राहिमपटनम में खत्म होने वाली इस सड़क की लंबाई 2,317 किलोमीटर है.

NH 30

उत्तराखंड के सितारगंज से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के इब्राहिमपटनम में खत्म तक जाने वाला ये हाईवे 2,040 किलोमीटर लंबा है.

VIEW ALL

Read Next Story