हवाई जहाज के ट्रेंड पायलेट थे राजीव गांधी, महज 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन लिख दिया था इतिहास

Zee News Desk
Aug 20, 2024

जन्म

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

संगीत में रुचि

राजीव गांधी को संगीत में बहुत रुचि थी. उन्हें पश्चिमी और हिंदुस्तानी शास्त्रीय और आधुनिक संगीत पसंद था.

दिलचस्पी

राजीव गांधी को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी. छोटे भाई संजय गांधी की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद वो राजनीति में शामिल हो गए.

पायलट

राजीव गांधी ने दिल्ली फ्लाइंग क्लब से कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया और इंडियन एयरलाइंस में पायलट बन गए.

युवा प्रधानमंत्री

महज 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं.

MTNL

उनके प्रयासों के कारण 1986 में MTNL की स्थापना हुई और ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन के प्रसार के लिए PCO भी बनाए गए.

हत्या

21 मई 1991 को राजीव गांधी चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर श्रीपेरंबदूर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां उनकी हत्या कर दी गई.

भारत औद्योगिक क्रांति से चूक गया वह कम्प्यूटर क्रांति से भी चूकने का जोखिम नहीं उठा सकता- राजीव गांधी.

VIEW ALL

Read Next Story