अनसुलझा है कैलाश पर्वत का रहस्य, यहां जानें वाले कर चुके हैं अदृश्य शक्ति का दावा

Zee News Desk
Jul 23, 2024

आकार

कैलाश पर्वतमाला कश्मीर से लेकर भूटान तक फैला हुआ है, जिसका आकार पिरामिड की तरह है जो आकाश और धरती का केंद्र बिंदु है.

निवास स्थान

कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान है यहां वे अपने परिवार और अन्य देवी देवताओं के साथ निवास करते थे.

रहस्य

माना जाता है की कैलाश पर्वत से बहुत सारे रहस्य जुड़े हुए हैं जिनका खुलासा आज तक कोई नहीं कर पाया है

कैलाश पर्वत

ये पर्वत को दुनिया का सबसे कठिन पर्वत है जहां आज तक कोई भी चढ़ाई करने में कामयाब नहीं हुआ है

दैवीय शक्ति

माना जाता है की इस पर्वत पर अभी तक जो भी गया है उसे दैवीय शक्ति का आभास हुआ है.

माउंट एवरेस्ट

दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से 2200 मीटर कम हैं ऊंचाई फिर भी कैलाश पर्वत पर अजेय है.

पर्वत पर लाइटें

इस पर्वत पर 7 तरह की लाइटें चमकती है जिसे कई वैज्ञानिकों ने चुंबकीय बल तो कुछ ने आलौकिक ऊर्जा का प्रवाह बताया है.

डमरू और ओम की आवाज

कैलाश मानसरोवर झील के क्षेत्र में ध्यान से सुनने पर डमरू और ओम की आवाज भी सुनाई देती है.

VIEW ALL

Read Next Story