क्या है न्यूजीलैंड की महिला सांसद का अनोखा डांस, जिसको देख पूरी दुनिया हो रही है हैरान
Zee News Desk
Nov 22, 2024
आज कल न्यूजीलैंड की सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल वहां एक बिल प्रस्तावित किया गया था जिसे वहां की युवा सांसद हाना-रावहिती मैपी-क्लार्क ने फाड़ दिया.
यह बिल माओरी ट्राइब और ब्रिटिश क्राउन के बीच देश की स्थापना संधि को फिर से परिभाषित करता है.
जिसके विरोध ने युवा सांसद ने प्रसिद्ध हाका डांस करते हुए बिल फाड़ा और एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है.
आइए जानते हैं क्या है इस हाका नृत्य के बोल और क्या है इसका हिंदी में मतलब.
इसके बोल हैं- Ka mate, ka mate, ka ora, ka ora जिसका मतलब है मैं मरता हूं, मैं मरता हूं, मैं जीता हूं, मैं जीता हूं.
Tenei te tangata puhuru huru! Nana nei i tiki mai! यह वह बालों वाला आदमी है जिसने सूरज को पाला है.
Whakawhiti te ra! A upa… ne! ka upa… ne! A upane kaupane whiti te ra! Hi.
इसका मतलब है, एक ऊपर की ओर कदम! एक और ऊपर की ओर कदम! ऊपर तक! सूरज चमकता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.