ट्रेन कोच में क्यों लिखा होता है 5 डिजिट का कोड? कारण जान होंगे हैरान!

Jul 04, 2024

भारत में लोग लाखों की संख्या में ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपने भी कभी ना कभी ट्रेन से यात्रा जरूर किया होगा.

क्या आपने ट्रेन में यात्रा के दौरान कभी ध्यान दिया है कि ट्रेन के कोच पर 5 डिजिट का एक कोड लिखा होता है और इसका क्या मतलब होता है.नहीं पता हो तो कोई बात नहीं आज जान लीजिए.

क्या है ये 5 डिजिट का नंबर?

ट्रेन के कोच पर लिखा ये 5 डिजिट का नंबर कोच नंबर कहलाता है. इन 5 डिजिट के नंबर से लोगों को अलग अलग प्रकार के ट्रेन कोचों की पहचान करने में आसानी होती है.

इसको एक उदाहरण से समझते है मान लीजिए की किसी ट्रेन कोच का नंबर 07497 है.

पहले दो डिजिट का मतलब

07497 में 07 का मतलब है कि ट्रेन कोच 2007 में बना हैं.

लॉस्ट तीन डिजिट का मतलब

07497 इस 5 डिजिट में लॉस्ट तीन डीजिट बताता है कि ट्रेन कोच की कैटेगरी क्या है.

कितनी कैटेगरी होती है?

भारतीय रेलवे ने ट्रेन कोचों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. जैसे एसी, स्लीपर ,जनरल और पैंट्री और इनकी भी सब कैटेगरी होती है.

अब आप अगर ट्रेन से कभी यात्रा करते है तो इन नंबर पर जरूर ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story