क्या होता है स्टैम्पीड (Stampede) का मतलब?

Zee News Desk
Jul 02, 2024

स्टैम्पीड का अर्थ

एक ऐसी स्थिति जिसमें बड़ी संख्या में लोगों से भरी भीड़ एक ही दिशा में भागने लगती है.

क्या होते हैं स्टैम्पीड के कारण?

डर और घबराहट

अचानक से अफवाह फैलना या खतरे का संकेत मिलने से भगदड़ मच जाती है.

सुरक्षा प्रबंधन में कमी

पर्याप्त एक्जिट मार्गों का अभाव होने से स्टैम्पीड यानि भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है.

स्टैम्पीड के परिणाम

लोगों को धक्का-मुक्की और भगदड़ में चोटें लग सकती हैं.

मृत्यु

गंभीर स्थिति में दम घुटने या दबने से मौत भी हो सकती है.

स्टाम्पेड का उदाहरण

हाथरस में हुआ स्टैम्पीड (Hathras Stampede)

हाल ही में हाथरस में भगवान शिव के सत्संग में भगदड़ मचने से 20 से अधिक लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए.

क्यों मची हाथरस में भगदड़?

भगदड़ मचने की असली वजह की तो अभी पुष्टि नहीं हुई है. पर आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम न होने के कारण ऐसा हुआ. लोगों का अनियंत्रित होकर आए हुए मुख्य गेस्ट की तरफ भागना भी हाथरस स्टैम्पीड की वजह हो सकती है. हालांकि अभी असली वजह सामने नहीं आई है.

VIEW ALL

Read Next Story