नहीं जानते तो जान लें MRP, Rate, Cost और Price के बीच का बड़ा अंतर

Zee News Desk
Oct 01, 2024

त्योहार

हम सभी किसी त्योहार के आने से पहले ही जरुरी सामानों की खरीदारी में जुट जाते हैं.

MRP, Rate

शॉपिंग के दौरान सबने ही MRP, Rate, Cost और Price जैसे शब्दों को सुना तो होगी ही.

मतलब

ये शब्द किसी भी सामान की खरीदारी से जुड़े होते हैं. लेकिन इनका मतलब एक समझने की गलती ना करें.

अंतर

आज हम आपको बताएंगे कि चारों में क्या अंतर होता है.

Price

प्राइस वो रकम होती है जो कोई भी व्यक्ति किसी सर्विस को खरीदने के लिए दुकानदार को देता है.

Rate

रेट किसी भी सर्विस कि प्रति यूनिट की कीमत होती है. अगर आपने कोई सामान वजन के हिसाब से खरीदा है तो उसको रेट कहा जाएगा.

Cost

किसी भी सामान को बनाने में आने वाली लागत या खर्च को कॉस्ट कहते हैं.

MRP

यह वो अधितकम रकम होती है जिससे ज्यादा कीमत पर सामान को कभी नहीं बेचा जा सकता. इससे अधिक कीमत पर सामान बेचने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story