क्या होता है Cheque Book पर लिखे इन 5 नंबरों का मतलब? 99% लोगों को नहीं होगी जानकारी!

Zee News Desk
Dec 19, 2024

भारत का 18 वर्ष का होते ही कोई भी बैंक अकाउंट खुलवा सकता है.

अगर आप भी चेक बुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इसके नीचे लिखे कुछ नंबर देखे होंगे.

आइए जानते हैं इनका मतलब क्योंकि यह बहुत कम लोगों को पता होता है.

चेक नंबर

चेक पर 6 अंकों का नंबर होता है जो किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले देखा जाता है.

MICR कोड

Magnetic Ink Character Recognition होता है जो 9 अंकों का होता है.

सिटी कोड

MICR के पहले 3 अंक City Code होते हैं. इससे यह पता चलता है कि चेक किस शहर का है.

बैंक कोड

MICR कोड के अगले 3 अंक बैंक का एक यूनीक कोड होते हैं.

ब्रांच कोड

MICR कोड के आखिरी 3 अंक ब्रांच कोड होते हैं. हर बैंक का अपना अलग ब्रांच कोड होता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story