सिर्फ 15 महीनों में 16 मुठभेड़, जानिए कौन हैं लेडी सिंघम?

Zee News Desk
Aug 13, 2024

IPS संजुक्ता पराशर एक बहादुर IPS ऑफिसर हैं जिन्होंने कई उग्रवादियों का एनकाउंटर किया है.

मेघालय-असम कैडर की IPS संजुक्ता का जन्म असम में 3 अक्टूबर 1979 को हुआ था.

संजुक्ता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की थी.

JNU से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स पूरा किया, US फॉरेन पॉलिसी में M.Phil और PHD की डिग्री ली.

साल 2006 में संजुक्ता ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया में 85वीं रैंक हासिल की.

IPS संजुक्ता बदमाशों से सीधा भिड़ने का हौसला और साहस रखती हैं.

IPS संजुक्ता ने सिर्फ 15 महीनों में 16 एनकाउंटर करके रिकॉर्ड बनाया है.

संजुक्ता को पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को ओर से सम्मानित किया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story