इस शहर को मरने के लिए क्यों चुनते हैं लोग? आखिर क्या है इस मान्यता के पीछे का रहस्य

Zee News Desk
Aug 08, 2024

तीर्थयात्रा

दुनिया भर से इस शहर में घूमने नहीं मरने की इच्छा लेकर आते हैं लोग.

उलझनों से भरा शहर

इस शहर से ज्यादा उलझन और अराजकता शायद ही कहीं होगी.

कितनी पुरानी है काशी?

काशी या वाराणसी शहर उतना ही पुराना है जितनी इसकी कहानिया हैं और ये कहानियां दुनिया के निर्माण से कम कुछ नहीं बताती हैं.

मिलता है मोक्ष

हिंदुओं का मानना ​​है कि जो लोग वाराणसी में मरते हैं उन्हें मोक्ष मिलता है. हर जीवन के बाद दूसरा जीवन आता है जब तक कि आप काशी में न मरें.

जीवन चक्र

ऐसा कहा जाता है की अगर आपने जन्म काशी में लिया है तो आप जीवन के आखिरी चक्र में हैं.

पुराणों में जिक्र

पौराणिक कथाओं के अनुसार काशी वह स्थान है जहां पाताल धरती और स्वर्ग मिलते हैं.

मान्यता

काशी में रहने वाले लोग मोक्ष से पहले अपना आखिरी जीवन जीने की मान्यता रखते हैं.

मणिकर्णका घाट

इसलिए यहां की मान्यता है की काशी के मणिकर्णका घाट पर जलाए जाने वाले व्यक्ति को मोक्ष मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story