एक ऐसा जीव, जिसके ना होने से खत्म हो सकती है दुनिया!
Zee News Desk
Dec 06, 2024
दुनिया में आपने कुछ ऐसी अजीबो-गरीब चीजें सुनी या देखी होंगी, जो हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है.
एक ऐसा ही जीव है, जिसे कहा जाता है कि अगर ये ना हो तो दुनिया खत्म भी हो सकती है.
उस जीव का नाम है मधुमक्खी जिसे अंग्रेजी Bee कहा जाता है. आइए जानते हैं इसके महत्व को...
दुनियाभर में 30 मिलियन मधुमक्खियां हैं और उनकी 20 प्रजातियां मौजूद हैं.
पैदावार में कमी
अगर मधुमक्खियां नहीं होंगी तो उसका सीधा असर फसलों की पैदावार में होगा, क्योंकि टमाटर, बादाम आदि फसल मधुमक्खी के परागण पर निर्भर करता है.
भोजन पर असर
भोजन को स्वाद देने का काम करती है मधुमक्खी और तो और पौष्टिक बनाने में भी इसका बड़ा योगदान है. इनके न होने से कुछ अनाज बिल्कुल गायब हो जाएंगे.
वनस्पतियों का पतन
कई पौधों और अनाजों को हमेशा के लिए खात्मा हो जाएगा, जिससे जीवन खतरे में आ जाएगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.