होटल और मोटल में छिपा है बड़ा फर्क, जानें कौन सा है ट्रैवलर्स का फेवरेट

Zee News Desk
Oct 08, 2024

होटल vs मोटल

होटल और मोटल एक जैसे लगते हैं, पर दोनों में काफी अंतर है. आईए, समझते हैं.

बड़े शहर

होटल्स ज्यादातर बड़े शहरों या टूरिस्ट एरिया में होते हैं. आराम और लग्जरी देते हैं.

हाईवे के पास

मोटल्स ज्यादातर हाईवे के पास होते हैं, जहां ट्रैवलर्स रात को रुकते हैं. सिंपल और ढूंढने में आसान होते हैं.

बड़ी बिल्डिंग्स

होटल्स बड़ी बिल्डिंग्स होते हैं, कई फ्लोर्स और कमरों के साथ. हर फ्लोर पर लिफ्ट भी होती है.

ग्राउंड फ्लोर रूम्स

मोटल्स में कमरे ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर होते हैं, और गाड़ी के बिलकुल पास पार्किंग होती है.

ज्यादा सुविधाएं

होटल्स में स्विमिंग पूल, जिम, रेस्टोरेंट, और रूम सर्विस जैसी लग्जरी सुविधाएं होती हैं.

बेसिक सुविधाएं

मोटल्स सिर्फ बेसिक सुविधाएं देते हैं, सिर्फ एक रात रुकने और फिर आगे बढ़ने के लिए.

महंगा ऑप्शन

होटल्स महंगे होते हैं, क्योंकि ये ज्यादा कंफर्ट और सर्विसेस देते हैं.

बजट फ्रेंडली

मोटल्स सस्ते होते हैं, क्योंकि ये सिर्फ रात के लिए स्टे का ऑप्शन होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story