भारत के इस राज्य में मिट्टी से निकाला जाता है सोना, प्रोसेस जानकर रह जाएंगे दंग!

Zee News Desk
Jul 12, 2024

सोना निकालने का प्रोसेस

सोने को खदानों से निकाले जाने की बात और प्रोसेस तो हर किसी ने सुना है.

चिकनी मिट्टी से सोना

लेकिन भारत का एक ऐसा राज्य है जहां चिकनी मिट्टी से लोग सोना निकाल लेते हैं.

'मेरे देश की धरती सोना उगले'

'मेरे देश की धरती सोना उगले' इस बात को आंध्र प्रदेश के ये गांव हकीकत में उतारते हैं.

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

आंध्र प्रदेश में एक श्रीकालहस्ती इलाका है, जो चित्‍तूर जिले में आता है. इसके आसपास के गांव में लोग कई पीढ़ियों से ये काम करते आ रहे हैं

कचड़े में छिपा सोना

बड़े शहरे में जहां सोने का गहना बनता हैं. वहां बनाते समय धूल, मिट्टी के साथ बेकार चीजें भी बाहर आती हैं. ये लोग उन चीजों को खरीदकर उसमें छिपा सोना निकालते हैं.

पारे का होता है यूज

चिकनी मिट्टी में पारा मिलाया जाता है. फिर छोटी गोलियां बनाकर सूखने के लिए छोड़ देते हैं. इसमें 2-3 दिन लग जाते हैं.

एक शेप देकर भट्ठी में भेजना

इसके बाद इसे एक शेप देकर गर्म किया जाता है. एक मशीन में जिसे पूरा दिन सुखाने के लिए डालते हैं. फिर इसके ठंडे होने के बाद इसमें से सोना और पारा अलग कर दिया जाता है.

मिल गया सोना

थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा हुआ ये सोना भट्ठी में पकाया जाता है. फिर इसमें से अशुद्ध‍ियां अलग करते हैं. और इसी तरह आखिरकार अलग कर दिया जाता है मिट्टी और सोना.

VIEW ALL

Read Next Story