तेज धमाके के साथ टूटकर बिखरने वाला है ये तारा, जानें कब और कैसे देख सकते हैं इसे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार जल्द ही एक तारा फटने वाला है

ये धमाका इतना बड़ा होगा कि आप नंगी आंखों से इस नजारे को देख सकेंगे

ये धमाका पृथ्वी से तीन हजार लाइट ईयर दूर है

नासा के मुताबिक ऐसी घटना 80 सालों में एक बार होती है

आप इसे कोरोना बोरेलिस (Corona Borealis) में देख सकेंगे

नासा के मुताबिक ये धमाका सितंबर से पहले कभी भी हो सकता है

इसकी टाइमिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है

जिस तारे में धमाका होगा वो बाइनरी सिस्टम में बंधा है

ऐसे सिस्टम में दो तारे होते हैं, एक बड़ा और बूढ़ा तारा और दूसरा बौना सफेद तारा

दोनों तारे एक दूसरे के काफी करीब होकर चक्कर लगा रहे हैं

बूढ़ा तारा बौने तारे पर अपना मैटर जमा कर रहा है, जिससे एनर्जी बढ़ने से धमाका हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story