असफलता की ओर ले जाती हैं स्टूडेंट्स की ये 10 आदतें

Zee News Desk
Jun 28, 2024

काम टालना

विद्यार्थियों के लिए सबसे जरूरी है कि वो अपना काम समय से पूरा करें. आज का काम कल के लिए छोड़ना उन्हें असफतला की ओर ले जाएगा.

रख-रखाव

छात्रों को अपनी चीजें (किताब, असाइनमेंट, पेन) सही ढंग से रखना चाहिए.

क्लास बंक करना

छात्र जीवन में कभी भी क्लास बंक नहीं करना चाहिए. क्लास में नहीं होने की वजह से जरूरी सिलेबस छूट सकता है.

टाइम मैनेजमेंट

पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज के लिए भी टाइम को मैनेज करें.

एक समय पर एक काम

एक साथ कई काम करने से किसी एक काम पर छात्र फोकस नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमेशा एक वक्त में एक काम करें.

जिज्ञासा

छात्रों को हमेशा जिज्ञासु होना चाहिए. हमेशा नया जानने की इच्छा ही उन्हें सफल बना सकती है.

हेल्थ

खराब नींद, जंक फूड, और शारीरिक बीमारी आपके पढ़ाई में रुकावट होती है. इसलिए हमेशा अच्छा खाना खाएं, व्यायाम करें और अच्छी नींद लें.

नशा

बदलते परिवेश को देखते हुए बहुत सारे छात्र स्मोकिंग, ड्रिंकिंग जैसे कई नशे कर रहे हैं. विद्यार्थी जीवन में इन नशों से दूर रहें.

ओवरथिंकिंग

किसी चीज को बहुत ज्यादा सोचना आपके समय को खराब करता है.

निगेटिव थिंकिंग

हमेशा गलत और निगेटिव सोचने से आप सर दर्द और डिप्रेशन जैसी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story