कुदरत का अजूबा होते हैं ये 5 जीव, जिनकी होती हैं 2 से अधिक आंखें

Zee News Desk
Nov 20, 2024

धरती पर इंसानों के अलावा बहुत सारे जीव ऐसे हैं जो कुछ खास खूबियों वाले होते हैं.

कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिनकी देखने की क्षमता इंसानों से कई गुना अधिक होती है.

वहीं कुछ जानवर या पक्षी ऐसे होते हैं जिनके पास देखने के लिए 2 से अधिक आंखें होती हैं.

मकड़ियां

जाल बुन कर शिकार करने में माहिर मकड़ी की 8 आंखें होती हैं.

स्टारफिश

यह भी दो से अधिक आंखों के लिए मशहूर हैं. इनकी 6-10 आंखें होती हैं.

मैंटिस

इनकी 2 आंखें होती है लेकिन हर आंख 2 हिस्सों में बंटी होती है.

टैडपोल

टैडपोल झींगे की तीन आंखें होती हैं जिसमें छोटी आंख को ओसेलस कहा जाता है.

कॉकरोच

इनकी भी 5 आंखें होती है जो इन्हें दूर तक देखने में मदद करती है.

VIEW ALL

Read Next Story