पल भर में इंसानों की तरह बोलना सीख जाते हैं ये 5 पक्षी, नकल करने में होते हैं उस्ताद

Zee News Desk
Dec 05, 2024

ऐसा माना जाता है कि बोलने वाले पक्षी बहुत ही सामाजिक और बुद्धिमान होते हैं.

कुछ पक्षी तो इतने समझदार होते हैं कि उन्हें अगर बोलना सिखाया जाए तो वह नकल करने लगते हैं.

यहां हम आपको ऐसे ही 5 बोलने वाले पक्षियों के बारे में बताएंगे जो पालतू बनाने के लिए बेस्ट हैं.

Yellow-naped amazon

यह तोते गाना गाने के साथ इंसानी आवाज की नकल करना जानते हैं.

Budgerigar

यह बहुत ही बातूनी स्वभाव के होते हैं. इसके अलावा यह सीखने में बहुत तेज होते हैं.

Electus Parrot

यह तोते बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं और कठिन शब्द भी कम समय में सीख जाते हैं.

Cockatoo

यह नकल करने में बहुत ज्यादा अच्छे नहीं होते लेकिन कुछ आसान शब्द बोलना सीख जाते हैं.

African Grey Parrot

बोलने वाले पक्षियों में यह सबसे बुद्धिमान माने जाते हैं और 1000 शब्द तक सीखने में सक्षम होते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story