द्वारका जैसे ही कभी प्राचीन सभ्यता हुए करते थे ये शहर, जिन्हें समुद्र की गहराई ने बना लिया शिकार
Zee News Desk
Nov 29, 2024
दुनिया के 5 ऐसे शहर जो अपनी सभ्यता के लिए जाने जाते थे पर ये अब प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो चुकी हैं
लॉयन सिटी ऑफ क्यूआनडाओ, चीन
ये खुबसूरत शहर चीन का है इस शहर को हान राजवंश द्वारा बनाया गया था जो समय के साथ समुद्र में समा गया
द्वारिका, भारत
द्वारिका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी कहा जाता था जो समुद्र का जल स्तर बढ़ने के कारण ये शहर समुद्र में समा गया.
पोर्ट रायल, जैमैका
इस शहर की गिनती यूरोप के बड़े शहरों के लिस्ट में हुआ करती है पर 1962 में आयी एक बाढ़ में ये शहर समुद्र में समा गया और लगभग 2000 लोग मारे गए थे
क्लियोपेट्रा, एलेक्जेंड्रिया, मिस्र
इस शहर का निर्माण एलेक्जेंडर ने करवाया था एलेक्जेंडर ने अपनी पत्नी क्लियोपेट्रा के याद में बनवाया था जो 1600 साल पहले समुद्र में डूब चुका हैं
पव्लोपेट्री, ग्रीक
ये शहर कॉफी खुबसूरत हुआ करता था पर 1000 ईशा पूर्व ये भूकंप के कारण पानी में समा गया था
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.