मुगल हों या अफगानी, भारत के इन 5 हिंदू राजाओं से हर दुश्मन खाता था खौफ

Zee News Desk
Dec 13, 2024

भारत ने कई सदियों तक आक्रमणकारियों का आतंक झेला है.

भारतीय इतिहास की बात करें तो शायद ही किसी देश ने युद्ध देखे होंगे जितने भारत ने देखे हैं.

लेकिन इन 5 हिंदू राजाओं से मुगल हो या अफगानी सब ही खौफ खाते थे.

छत्रसाल बुंदेल

यह 1675 से 1731 तक पन्ना के राजा थे. इन्होंने 22 वर्ष की उम्र में मुगलों के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया था.

राणा सांगा

यह महाराणा प्रताप के दादा थे. इन्होंने खानवा के युद्ध में बाबर को काफी नुकसान पहुंचाया था.

छत्रपति शिवाजी

मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी जब तक जीवित थे औरंगजेब के लिए सबसे बड़ा खतरा बने रहे.

महाराजा सूरजमल

यह भरतपुर के शासक थे जिन्होंने कई मोर्चों पर मुगलों के खिलाफ अभियान में भाग लिया.

हेमचंद्र विक्रमादित्य

इन्होंने मुगलों के खिलाफ कई सफल लड़ाइयां लड़ी. पानीपत में हारने से पहले उत्तर भारत पर शासन भी किया.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story