छत्रपति शिवाजी के बाद इन 5 योद्धाओं ने संभाली थी कमान, फिर इतिहास की किताबों से क्यों हटाया नाम

Nov 30, 2024

छत्रपति शिवाजी के शासन काल के दौरान मराठा साम्राज्य अपने चरम पर था.

उनकी मृत्यु के बाद सबको ऐसा लगने लगा कि मराठा साम्राज्य अब नहीं बचेगा.

लेकिन अभी बहुत सारे योद्धा ऐसे बचे थे जो इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तैयार थे.

छत्रपति संभाजी

शिवाजी के सबसे बड़े बेटे संभाजी ने 9 साल के शासन के दौरान 100 से भी अधिक युद्ध लड़े और सभी जीते.

रानी ताराबाई

छत्रपति शिवाजी के दूसरे बेटे राजाराम की पत्नी ताराबाई ने मुगलों के क्षेत्र पर आक्रमण जारी रखा और प्रजा की रक्षा की.

पेशवा बाजीराव

यह मुगल और निजामों के लिए सबसे बड़ा खतरा थे. शासन के दौरान 40 युद्ध और सभी में जीत हासिल की.

मल्हार राव होलकर

मराठा साम्राज्य को महाराष्ट्र से बाहर तक ले गए. इन्होंने 1737 और 1738 में निजामों को हराने में अहम भूमिका निभाई.

बालाजी विश्वनाथ

1713 में इनके पेशवा बनने के बाद मराठों की मुगलों की प्रति नीति में काफी बदलाव आए.

VIEW ALL

Read Next Story