इन 5 कारणों से समझ जाएंगे कि कैसे बना फिनलैंड दुनिया का Best Education System?

Zee News Desk
Dec 22, 2024

दुनिया भर में तरक्की पाने या कामयाब होने के लिए शिक्षा हासिल करना पहला कदम है.

इसके लिए हर देश अपना एजुकेशन सिस्टम चलाते हैं ताकि भविष्य को तैयार किया जा सके.

आइए जानते Best Education System in the world वाले देश फिनलैंड के बारे में.

उम्र

इस देश में बच्चों की स्कूलिंग 7 साल की उम्र से शुरू कराई जाती है.

समय

यहां के सारे स्कूल 9 बजे के बाद से शुरु होते हैं और 2 बच्चे तक छुट्टी हो जाती है.

कानून

हर क्लास के बाद 15 मिनट का गैप होता है जिसे बच्चे बिना किसी रोक-टोक के बिता सकते हैं.

साथ

Finland में कोई भी रैंक सिस्टम नहीं है. वह लोग Competition से ज्यादा Co-operate में विश्वास रखते हैं.

होमवर्क

OECD कि रिपोर्ट के अनुसार इस देश में बच्चों को सबसे कम होमवर्क दिया जाता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story