अब भारत में नहीं दिखाई देंगे ये 7 अनोखे जानवर, धीरे-धीरे हो रहे हैं लुप्त

Zee News Desk
Oct 21, 2024

हम सभी जानते हैं कि भारत हर क्षेत्र में किसी न किसी चीज के लिए मशहूर है.

आइए जानते हैं ऐसे 7 जानवरों के बारे में जो सिर्फ भारत में पाए जाते हैं.

नीलगिरि तहर

पहाड़ी बकरी जैसा दिखने वाला ये जानवर नीलगिरि पहाड़ियों में पाया जाता है.

मकाक

चांदी जैसे गुच्छेदार पूंछ वाला यह प्राइमेट पश्चिमी घाट के वर्षावनों में पाया जाता है.

गिलहरी

मालाबार विशाल गिलहरी के नाम से मशहूर यह जीव पश्चिमी घाट के जंगलों में पाया जाता है.

हंगुल

कश्मीरी लाल हिरण की यह प्रजाति धीरे-धीरे लुप्त हो रही है. यह जम्मू और कश्मीर का राज्य पशु है.

संगाई

हिरण की लुप्त होती यह प्रजाति अब केवल मणिपुर के केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्दान में पाई जाती है.

निकोबार कबूतर

निकोबार आईलैंड पर पाया जाने वाला यह कबूतर इंद्रधनुषीय रंगों के लिए जाना जाता है.

पैंगोलिन

मजबूत कवच जैसे दिखने वाले शल्कों के लिए मशहूर यह जानवर भारत के कई राज्यों में पाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story