समुद्र की गहराई में छिपे ये 9 जीव होते हैं बेहद खूंखार, मिनटों में कर देते हैं शिकार का सफाया

Zee News Desk
Nov 15, 2024

शार्क

इसके तेज दांत शिकार को पूरी तरह से नोच डालते हैं. यह सबसे खतरनाक समुद्री जीवों में से एक है.

एंग्लर फिश

यह आकर्षण के लिए एक लाइट का इस्तेमाल करती है जिससे शिकार खिंचे चले आते हैं.

बाराकुडा

यह बहुत तेज रफ्तार की होने के कारण छोटी मछलियों को आसानी से शिकार बना लेती है.

ऑक्टोपस

यह जितने ही रंग बदलने में माहिर होते हैं उतने ही शिकार करने में भी.

डॉल्फिन

यह टीम वर्क वाली मछली होती है जो एक साथ शिकार को घेर लेती हैं.

बाम मछली

यह चट्टान के दरारों में घात लगाकर बैठते हैं और बहुत तेजी से हमला करते हैं.

मगरमच्छ

यह छिपकर शिकार करने में उस्ताद होते हैं जो बिजली की रफ्तार से हमला करते हैं.

मुहर

सील बहुत ही कुशल शिकारी होते हैं. गहराई में देर तक सांस रोकने में सक्षम होते हैं.

कटलफिश

यह शिकार करने के लिए अपनी रंग बदलने की क्षमता कर के छिप जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story