क्या संभव हो सकता है Time Travel, Einstein की इस थ्योरी पर क्या बोले वैज्ञानिक?

Zee News Desk
Nov 19, 2024

इंसानों के लिए एक टाइम मशीन में बैठना और समय में आगे-पीछे जाना नामुमकिन सा लगता है.

लेकिन Albert Einstein को लगता था समय की यात्रा करना संभव है.

आइंस्टाइन की Theory of Relativity स्पेस और टाइम को एक साथ जोड़ती है.

आपमें से बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि विमान और सैटैलाइट्स पर लगी घड़ियां धरती से अलग समय बताती हैं.

इस अनुसार देखा जाए तो धरती पर हर चीज टाइम ट्रैवल करती है.

NASA की रिपोर्ट के अनुसार हम सभी लोग टाइम में बराबर गति से ट्रैवल कर रहे हैं.

आज से लगभग 109 साल पहले अल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया था कि टाइम काम कैसे करता है.

ब्रह्मांड की कोई भी वस्तु प्रकाश की गति से ज्यादा तेज नहीं चल सकती.

इसका मतलब कि आप जितनी तेजी से ट्रैवल करेंगे टाइम आपके लिए उतना ही धीमा होता जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story