Jeff Bezos की मीटिंग में कुर्सी खाली रखने के पीछे क्या है रहस्य? नियम या टोटका!

Zee News Desk
Sep 23, 2024

Amazon के संस्थापक Jeff Bezos ने अपनी कंपनी में कई सारे अनोखे नियम लागू कर रखे हैं.

Bezos के अनुसार इन नियमों का मकसद ग्राहकों को सबसे आगे रखना और उनके लिए बेहतर विकल्प लाना है.

यहीं कारण है कि उनके बैठक में एक कुर्सी हमेशा खाली रहती है जिसे One chair empty rule कहते हैं.

इस नियम के मुताबिक किसी भी बैठक में इतने ही लोग शामिल होने चाहिए जितने लोगों को 2 पिज्जा खिलाया जा सके.

इस नियम के मुताबिक किसी भी बैठक में इतने ही लोग शामिल होने चाहिए जितने लोगों को 2 पिज्जा खिलाया जा सके.

बेजोस का मानना है कि ज्‍यादा लोगों के होने से चर्चा का स्तर गिर जाता है और फैसले लेने में देरी होती है जिससे समय की बर्बादी होती है.

बैठक शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागी कुछ समय तक मौन रहकर दस्तावेज पढ़ते हैं. इसे साइलेंट स्टार्ट कहा जाता है.

ये नियम बेजोस की दूरदर्शी सोच को दर्शाते हैं जिसका मकसद अमेजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.

VIEW ALL

Read Next Story