पेट्रोल पंप पर जाते समय ना करें ये गलतियां, नहीं तो लग जाएगा चूना

Zee News Desk
Sep 18, 2024

मीटर

पेट्रोल भरवाने से पहले हमेशा देख लें कि पेट्रोल भरने से पहले मीटर Zero पर है या नहीं.

प्रक्रिया

पेट्रोल भरवाते समय हमेशा सतर्क रहें और देखते रहे कि आपको सही मात्रा में पेट्रोल मिला है या नहीं.

ध्यान

पैसों के लेन-देन के समय अपना ध्यान न भटकने दें क्योंकि यह आपको लूटने कि कोई योजना हो सकती है.

कीमत

हमेशा दिखाया गया मूल्य और मात्रा की जांच करें और कभी भी रसीद लेना ना भूलें.

नगद

पैसों का भुगतान करते समय हमेशा ध्यान से गिने ताकि पैसे ज्यादा-कम ना पड़ जाएं.

रसीद

गड़बड़ी से बचने के लिए हमेशा रसीद मांगे और उसकी जांच करें कि रसीद में कुछ हेर-फेर ना की गई हो.

पैसे

अपनी मेहनत की कमाई बचाने के लिए हमेशा इन बातों का ख्याल रखें और गलतियां करने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story